Wednesday, August 5, 2020

बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन में एक से पांच में भी नियोजन का कार्य छह से आठ की तरह प्रारंभ करने का मुद्दा ट्विटर पर ट्वीट कर अभ्यथियों ने उठाया।

बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन में एक से पांच में भी नियोजन का कार्य छह से आठ की तरह प्रारंभ करने का  मुद्दा ट्विटर पर ट्वीट कर अभ्यथियों ने उठाया। 


बिहार प्राथमिक शिक्षक बहाली खुलवाने के लिए लाखो अभ्यर्थी ने ट्वीट के माध्यम से  बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से गुहार लगाई बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन @btetctet ट्विटर हैंडल के बैनर तले लाखो नियमित D.El.Ed , B.Ed एवं NIOS D.El.Ed अभ्यथियों ने एकजुट होकर  हैश टैग #एक_से_पांच_भी_शुरू _हो ट्वीट किया और प्राथमिक शिक्षक नियोजन में एक से पांच में भी नियोजन का कार्य छह से आठ की तरह प्रारंभ करने का  मुद्दा ट्विटर पर ट्वीट कर उठाया। ट्विटर ट्रेंड्स पर आज यह मुद्दा देश में घंटो 14 वे नंबर पे रहा


तथा बिहार में प्रथम स्थान में ट्रेंड करता रहा |


अभ्यर्थी ने सरकार से गुहार लगाई की प्राथमिक शिक्षक नियोजन की सभी बाधा को दूर कर जल्द से जल्द शिक्षक नियोजन शुरू कर पुर्ण किया जाये जिससे बिहार में बच्चो को शिक्षक और मुख्यमंत्री के क्वालिटी एजुकेशन का सपना पूरा हो सकेगा । पढ़ेगा बिहार तभी तो आगे बढ़ेगा बिहार। शिक्षक नियोजन रुक जाने से अभ्यर्थी निराश है । इस अभियान को सफल बनाने में  सौरव कुमार, हर्ष श्रीवास्तव ,अमित ,आकाश , अनीश फातिमा , कृष्णा, आकांक्षा जैसे लाखो अभ्यर्थियों ने भाग लिया ।

Sunday, August 2, 2020

बहनो की यही पुकार बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन जल्द पूर्ण करे सरकार।

बहनो की यही पुकार बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन जल्द पूर्ण करे सरकार

आज रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर बिहार की बहनो ने अपनी नारी शक्ति का परिचय देते हुए,बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन @btetctet के बैनर तले रक्षाबंधन मुहिम के तहत अपने हाथों पर मेहंदी लगा कर बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन जल्द प्रारंभ कर पूर्ण  करने से संबंधित बातों को लिखकर  बिहार सरकार तक पहुुंचाने का प्रयास किया।


इस मुहीम में कीर्ति आजाद जैसे दिग्गज नेताओं का साथ मिला। etv bharat bihar न्यूज़ चैनल का भी साथ मिला। इस मुहिम में सिम्पी भरद्वाज, मनीषा कुमारी,निशा,अनीश फातिमा,आकांक्षा,वसुंधरा जैसी हजारों बहनों ने भाग लिया।

इसी क्रम में एक बहन ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रंजीत कुमार से रक्षाबंधन पर अपने हाथो में मेहँदी से उल्लेखित करते हुए ये मांग की कि चुनाव से पूर्व ही बिहार प्रारंभिक प्रक्रिया पूर्ण करा लिया जाये ।

बिहार बोर्ड मैट्रिक तथा इंटर का अंकपत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र 04 अगस्त से मिलने लगेगा।

बिहार बोर्ड मैट्रिक तथा इंटर का अंकपत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र 04 अगस्त से मिलने लगेगा।




Saturday, August 1, 2020

न्यू एजुकेशन पॉलिसी में बदलेगा BEd का पैटर्न, अब ऐसे बनेंगे शिक्षक

न्यू एजुकेशन पॉलिसी में बदलेगा BEd का पैटर्न, अब ऐसे बनेंगे शिक्षक 

नई शिक्षा नीति-2020 में श‍िक्षा व्यवस्था में बड़े बदलावों की बात कही गई है. इस श‍िक्षा नीति में दिया गया है कि अब आने वाले कुछ सालों में श‍िक्षा की सबसे मजबूत कड़ी अध्यापक को सबसे मजबूत बनाया जाएगा. इसके लिए बीएड प्रोग्राम में बड़े बदलाव की बात कही गई है. जानिए नई नीति में शिक्षकों की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए क्या प्रावधान कि‍ए जाएंगे.

नई श‍िक्षा नीति के अनुसार जल्द ही शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय स्तर का मानक तैयार होगा. शिक्षकों के लिए अगले दो साल के भीतर न्यूनतम डिग्री बीएड तय होगी, जो उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर एक से चार साल की होगी. ये एमए के बाद एक साल और इंटरमीडिएट के बाद चार साल की होगी. श‍िक्षा नीति में वर्ष 2022 तक नेशनल काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एनसीटीई) को टीचर्स के लिए एक समान मानक तैयार करने को कहा गया है. ये पैरामीटर नेशनल प्रोफेशनल स्टैंडर्ड फॉर टीचर्स कहलाएंगे. काउंसिल यह कार्य जनरल एजुकेशन काउंसिल के निर्देशन में पूरा करेगी.


सरकार ने कहा कि साल 2030 तक सभी बहुआयामी कालेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के पठन पाठन के कोर्स को संस्थानों के अनुरूप अपग्रेड करना होगा. साल 2030 तक शिक्षकों के लिए न्यूनतम डिग्री बीएड होगी, इसकी अवधि चार साल हो जाएगी. बीएड के लिए कुछ इस तरह से व्यवस्था की जाएगी. बीएड की दो साल की डिग्री उन ग्रेजुएट छात्रों को मिले जिन्होंने किसी खास सब्जेक्ट में चार साल की पढ़ाई की हो. चार साल की ग्रेजुएट की पढ़ाई के साथ एमए की भी डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों को बीएड की डिग्री एक साल में ही प्राप्त हो जाएगी, लेकिन इसके जरिये विषय विशेष के शिक्षक बन पाएंगे.