Wednesday, July 29, 2020

नियोजन में बड़ी बाधा,सरकार ने महाधिवक्ता को लिखा पत्र,पटना हाई कोर्ट से जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया है

नियोजन में बड़ी बाधा,सरकार ने महाधिवक्ता को लिखा पत्र,पटना हाई कोर्ट से जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया है 

Patna : बिहार में 90000 शिक्षकों के नियोजन की कार्रवाई एक बार फिर से शुरू करने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने पटना हाईकोर्ट के अधिवक्ता को पत्र लिखा है। बिहार सरकार की तरफ से अधिवक्ता को कहा गया है कि 17  दिसंबर 2019 के नियोजन संबंधी आदेश पर पटना हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है और  अगली तिथि 7 सितंबर निर्धारित की है।

Rk महाजन ने अपने पत्र में कहा है कि पटना हाई कोर्ट के उक्त आदेश से प्राथमिक शिक्षक नियोजन की कार्रवाई करने में बाधा उत्पन्न हुई है। उक्त दोनों केस में विभाग द्वारा प्रति शपथ और IA दायर करने की कार्रवाई की जा रही है।      

इसलिए आपसे अनुरोध है कि दोनों वादों पर जल्दी सुनवाई हेतु हाई कोर्ट से अनुरोध करें और विभाग का पक्ष रखें।

बता दे कि सरकार ने आदेश दिया था कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन में सर्वप्रथम 2 वर्षीय  D-EL ED उत्त्तीर्ण कैंडिडेट का नियोजन करने तथा D EL ED उत्तीर्ण कैंडिडेट उपलब्ध नहीं होने पर ही शिक्षा स्नातक को मौका दिया जाय। साथ ही 1-5 तक के लिए  दोनों कैटेगरी का अलग अलग  वरीयता सूची तैयार किया जाए।सरकार के इस आदेश को पटना हाई कोर्ट में चुनौती दी गयी।जिसके बाद न्यायालय ने नियोजन पर रोक लगा दी है।

Tuesday, July 28, 2020

शिक्षक नियोजन नहीं तो वोट नहीं ट्वीटर पे हो रहा है ट्रेंड नाराज अभ्यर्थी सरकार से पूछ रहे सवाल

 शिक्षक नियोजन नहीं तो वोट नहीं ट्वीटर पे हो रहा है ट्रेंड नाराज अभ्यर्थी सरकार से पूछ रहे सवाल  

बिहार प्राथमिक शिक्षक बहाली खुलवाने के लिए लाखो अभ्यर्थी ने ट्वीट के माध्यम से  बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से गुहार लगाई @btetctet ट्विटर हैंडल के बैनर तले लाखो नियमित D.El.Ed , B.Ed एवं NIOS D.El.Ed अभ्यथियों ने एकजुट होकर  ट्वीट किया और प्राथमिक शिक्षक नियोजन का मुद्दा ट्विटर ट्रेंड्स पर देश में 13 वे नंबर पे रहा ।
 तथा बिहार में प्रथम स्थान में ट्रेंड करता रहा ।
अभ्यर्थी ने सरकार से गुहार लगाई की प्राथमिक शिक्षक नियोजन की सभी बाधा को दूर कर जल्द से जल्द शिक्षक नियोजन शुरू कर पुर्ण किया जाये जिससे बिहार में बच्चो को शिक्षक और मुख्यमंत्री के क्वालिटी एजुकेशन का सपना पूरा हो सकेगा । पढ़ेगा बिहार तभी तो आगे बढ़ेगा बिहार। शिक्षक नियोजन रुक जाने से अभ्यर्थी निराश है । इस अभियान को सफल बनाने में सौरव कुमार ,अमित ,आकाश ,राहुल ,अनिशा फातिमा, कृष्णा, रूपम ,आकांक्षा जैसे लाखो अभ्यर्थियों ने भाग लिया ।
 बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन से जुड़े लाखो अभ्यर्थी ने ट्वीटर के माध्यम से सरकार को आगाह किया की इस बार चुनावी वर्ष में अगर उनका नियोजन नहीं किया जाता है तो वो वोट नहीं देंगे और चुनाव का बहिष्कार करेंगे|

बिहार में शिक्षक के कुल 265018 पद रिक्त RTI से खुलासा

 बिहार में शिक्षक के कुल 265018 पद रिक्त RTI से खुलासा 

      मानव संसाधन विकाश मंत्रालय, भारत सरकार दिनांक 27 जुलाई 2020 को देश के कुल 36 राज्य एवं केंद्रशासित प्रदेश में शिक्षक के कुल रिक्त पदों का खुलासा किया है|
बिहार में कुल रिक्त प्राथमिक शिक्षक 212806 माध्यमिक शिक्षक 35266 तथा उच्चतर माध्यमिक शिक्षक 16946 अर्ताथ कुल 265018 शिक्षक के पद रिक्त है |

 ये जानकारी सत्र 2019-20 की है |

इंटर का नामांकन 4 अगस्त से शुरू

इंटर का नामांकन 4 अगस्त से शुरू
    
 बिहार सरकार ने कोरोना महामारी के बीच 4 अगस्त से इंटर नामांकन को प्रारम्भ कर दिया है | नामांकन कराने में सभी सावधानियों को को बरतने का भी निर्देश दिया है परन्तु जब शिक्षक नियोजन की बात आती हो तो कोरोना के कारण टाल दिया जाता है|


Monday, July 27, 2020

प्राथमिक शिक्षक नियोजन को खुलवाने के लिए अभ्यर्थी कर रहे है ट्वीटर का इस्तेमाल

 प्राथमिक शिक्षक नियोजन को खुलवाने के लिए अभ्यर्थी कर रहे है ट्वीटर का इस्तेमाल 

 बिहार में 94 हजार प्राथमिक शिक्षक नियोजन शुरू से ही विवादों के घेरे में रहा है गर्दनीबाग में आंदोलन के बाद शुरू हुआ नियोजन प्रक्रिया अनेको डेट को फ़ैल करते हुए अंततः पूरी तरीके से बाधित हो गयी।


बहाली प्रक्रिया बाधित हो जाने से शिक्षक अभ्यर्थी मानसिक तनाव से गुजर रहे है एक के बाद एक केस में पटना उच्च न्यायालय ने बहाली प्रक्रिया पे रोक लगा दी है अभ्यर्थियों का कहना है की सरकार की नाकामी है की पिछले एक साल पहले शुरू हुई प्राथमिक शिक्षक बहाली अब तक पूरी नहीं की जा सकी है सरकार से नाराज अभ्यर्थी ट्वीटर पे अपना रोष दिखा रहे है और सरकार को चेतावनी भरे लहजे में #नियोजन_नहीं_तो_वोट_नहीं  ट्रेंड करवा रहे है ।
अभ्यर्थियों का कहना है की सरकार जान बुझ कर नियोजन प्रक्रिया को लटका रही है| सरकार के उदासीनता के चलते अभ्यर्थियों में निराशा है और वे मानसिक तनाव से गुजर रहे है|





Saturday, July 25, 2020

इंटर ऑनलाइन नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित तिथि को अंतिम रूप से दिनांक 27.07.2020 तक विस्तारित करने के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना

इंटर ऑनलाइन नामांकन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित तिथि को अंतिम रूप से दिनांक 27.07.2020 तक विस्तारित करने के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना


10 अगस्त को होने वाली डी0एल0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा कोविड-19 के कारण स्थगित

10 अगस्त को होने वाली डी0एल0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा कोविड-19 के कारण स्थगित