Sunday, June 20, 2021

बहाली में देरी पर बिहार शिक्षक अभ्यर्थियों ने की भूख हड़ताल, ट्विटर पर भी हल्ला बोल

बहाली में देरी पर बिहार शिक्षक अभ्यर्थियों ने की भूख हड़ताल, ट्विटर पर भी हल्ला बोल



पटना : आज दिनांक 20/06/2021 को बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन(@btetctet) ट्विटर पेज के आवाहन पर सभी शिक्षक अभ्यथियों के द्वारा 11 बजे से लगातार मार्मिक और ह्रदय विदारक फ़ोटो और वीडियो बनाकर हैशटैग #ReleaseTeacherNiyojanSchedule का उपयोग कर अपने पूरे परिवार के साथ भूख हड़ताल पर बैठकर कर लगभग 3 से 4 लाख की संख्या में ट्विट और रिट्विट किया गया। 


जिससे ये मुद्दा ट्विटर पर बिहार में 1 नंबर पर और पूरे भारत देश में 19 नंबर पर घंटो ट्रेंड करता रहा। फ़ोटो और वीडियो में अभ्यथी  नियोजन शेड्यूल जारी नहीं होने से अपना  मानसिक ,आर्थिक और सामाजिक  तकलीफ को बड़े ही बेबाकी से फ़ोटो और वीडियो के माध्यम से बताया और शिक्षक नियोजन नही होने से कोरोना काल में
उत्पन्न हुई परेशानी को सरकार तक पहुचाने का प्रयास किया।



इस डिजिटल भूख हड़ताल आंदोलन को सफल बनाने में यूथ फ़ॉर स्वराज,युवा हल्ला बोल तथा बिहार के तमाम शिक्षक संगठन का बहुत ही बड़ा योगदान मिला।कुछ बड़े नेताओं और विधायकों का भी सहयोग मिला।







No comments:

Post a Comment