Tuesday, July 28, 2020

शिक्षक नियोजन नहीं तो वोट नहीं ट्वीटर पे हो रहा है ट्रेंड नाराज अभ्यर्थी सरकार से पूछ रहे सवाल

 शिक्षक नियोजन नहीं तो वोट नहीं ट्वीटर पे हो रहा है ट्रेंड नाराज अभ्यर्थी सरकार से पूछ रहे सवाल  

बिहार प्राथमिक शिक्षक बहाली खुलवाने के लिए लाखो अभ्यर्थी ने ट्वीट के माध्यम से  बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से गुहार लगाई @btetctet ट्विटर हैंडल के बैनर तले लाखो नियमित D.El.Ed , B.Ed एवं NIOS D.El.Ed अभ्यथियों ने एकजुट होकर  ट्वीट किया और प्राथमिक शिक्षक नियोजन का मुद्दा ट्विटर ट्रेंड्स पर देश में 13 वे नंबर पे रहा ।
 तथा बिहार में प्रथम स्थान में ट्रेंड करता रहा ।
अभ्यर्थी ने सरकार से गुहार लगाई की प्राथमिक शिक्षक नियोजन की सभी बाधा को दूर कर जल्द से जल्द शिक्षक नियोजन शुरू कर पुर्ण किया जाये जिससे बिहार में बच्चो को शिक्षक और मुख्यमंत्री के क्वालिटी एजुकेशन का सपना पूरा हो सकेगा । पढ़ेगा बिहार तभी तो आगे बढ़ेगा बिहार। शिक्षक नियोजन रुक जाने से अभ्यर्थी निराश है । इस अभियान को सफल बनाने में सौरव कुमार ,अमित ,आकाश ,राहुल ,अनिशा फातिमा, कृष्णा, रूपम ,आकांक्षा जैसे लाखो अभ्यर्थियों ने भाग लिया ।
 बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन से जुड़े लाखो अभ्यर्थी ने ट्वीटर के माध्यम से सरकार को आगाह किया की इस बार चुनावी वर्ष में अगर उनका नियोजन नहीं किया जाता है तो वो वोट नहीं देंगे और चुनाव का बहिष्कार करेंगे|

No comments:

Post a Comment