Monday, July 27, 2020

प्राथमिक शिक्षक नियोजन को खुलवाने के लिए अभ्यर्थी कर रहे है ट्वीटर का इस्तेमाल

 प्राथमिक शिक्षक नियोजन को खुलवाने के लिए अभ्यर्थी कर रहे है ट्वीटर का इस्तेमाल 

 बिहार में 94 हजार प्राथमिक शिक्षक नियोजन शुरू से ही विवादों के घेरे में रहा है गर्दनीबाग में आंदोलन के बाद शुरू हुआ नियोजन प्रक्रिया अनेको डेट को फ़ैल करते हुए अंततः पूरी तरीके से बाधित हो गयी।


बहाली प्रक्रिया बाधित हो जाने से शिक्षक अभ्यर्थी मानसिक तनाव से गुजर रहे है एक के बाद एक केस में पटना उच्च न्यायालय ने बहाली प्रक्रिया पे रोक लगा दी है अभ्यर्थियों का कहना है की सरकार की नाकामी है की पिछले एक साल पहले शुरू हुई प्राथमिक शिक्षक बहाली अब तक पूरी नहीं की जा सकी है सरकार से नाराज अभ्यर्थी ट्वीटर पे अपना रोष दिखा रहे है और सरकार को चेतावनी भरे लहजे में #नियोजन_नहीं_तो_वोट_नहीं  ट्रेंड करवा रहे है ।
अभ्यर्थियों का कहना है की सरकार जान बुझ कर नियोजन प्रक्रिया को लटका रही है| सरकार के उदासीनता के चलते अभ्यर्थियों में निराशा है और वे मानसिक तनाव से गुजर रहे है|





4 comments: